अनोखा मामला : एक ही मंडप में युवक ने दो युवतियों से रचाई शादी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 11, 2020


एक ही मंडप में युवक ने की दो लड़कियों से शादी 

'हमसफर मित्र'। 

   मध्य प्रदेश में एक ऐसा सनसनीखेज शादी का मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बैतूल के रहने वाले एक युवक ने अनोखी शादी रचाई। उस युवक ने एक ही शादी समारोह में दो युवतियों से शादी कर ली, जिसमें एक उसकी गर्लफ्रेंड थी और दूसरी उसके माता-पिता की पसंद की गई लड़की। इस शादी समारोह के दौरान कई ग्रामीण और परिवार के लोग वहां मौजूद रहे।

   मध्य प्रदेश राज्य के बैतूल के रहने वाले संदीप उइके ने पिछले 8 जुलाई को जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में यह शादी हुईं । अब जिला प्रशासन इस बात की पुष्टि कर रहा है कि आखिर यह हुआ कैसे ?

   सूत्रों के मुताबिक केरिया गांव के रहने वाले संदीप उईके की शादी जिन दो लड़कियों से हुई है, उसमें एक होशंगाबाद जिले और दूसरी कोयलारी गांव की रहने वाली है। संदीप उइके होशंगाबाद की युवती से तब संपर्क में आया, जब वह भोपाल में पढ़ाई कर रहा था। संदीप के माता-पिता ने उसकी शादी परिवार वालों की पसंद से कराने के लिए कहा। इसके बाद मामला बढ़ा तो पंचायत बुलाई गई। यह तय हुआ कि यदि दोनों युवतियां संदीप के साथ रहने की लिए राजी हैं तो फिर उनकी शादी करा दी जाएगी। इसपर दोनों ने सहमति जता दी।

   शादी समारोह बैतूल जिले के केरिया गांव में आयोजित किया गया था। समारोह में शामिल होने वालों में दूल्हा और दोनों दुल्हनों के परिवार के साथ गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष और शादी के साक्षी मिश्रीलाल परते ने कहा कि तीनों परिवारों को कोई आपत्ति नहीं थी और उन्होंने खुद ही शादी के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।

No comments:

Post a Comment