फिल्म निर्देशक कहकर झांसे में लिया महिला को, फिर किया बलात्कार
'हमसफर मित्र'।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के पास आरंग क्षेत्र में एक 28 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आया। इस मामले में फरार आरोपी फिल्म निर्देशक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 28 जून को 28 साल की एक शादीशुदा महिला ने आरंग थाना में मामला दर्ज कराई थी। महिला ने मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम बहानाकाड़ी के रहने वाले जगत खंडेलवार उम्र 40 वर्ष के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था। बताया गया कि पीड़िता की पहली बार मुलाकात जगत से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। आरोपी उसे अपने आप को पत्रकार और फिल्म निर्देशक बताता था। जिसके बाद उन दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई। आरोपी ने महिला को शादी करने का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। आरोपी खुद शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ बहानाकाड़ी में ही रहता था। इस मामले में माना सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी में लगी हुई थी। जिसके बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment