शैंपू में है ये 5 हानिकारक तत्व, जो बालों को कर देते हैं बरबाद - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 17, 2020

शैंपू में है ये 5 हानिकारक तत्व, जो बालों को कर देते हैं बरबाद 

'हमसफर मित्र'। 

   आजकल बालों में साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल बंद हो गया है। कारण बाजारों में तरह तरह के शैंपू आने का। विज्ञापन और रिपर के चमक दमक देख कर लोग शैंपू पर आकर्षित हो जाते हैं। पर उन्हें मालूम नहीं है कि इन शैंपूओं में कितने हानिकारक तत्व मौजूद हैं।

   खूबसूरत बालों से हमारे चेहरे की भी खूबसूरती बढ़ती है। यही कारण है कि हेल्दी बालों के लिए महिलाएं शैंपू, कंडीशनर, हेयर जेल, सीरम, हेयर ऑयल सहित कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। ये हेयर केयर प्रोडक्ट बालों को मजबूत और स्टाइलिश बनाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन उत्पादों में हानिकारक केमिकल मिले होते होते हैं ?

   बाजारों में केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट की भरमार है। इनकी पैकिंग आकर्षक होती है। हर कोई अपने बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने के लिए इन उत्पादों का इस्तेमाल करता है। लेकिन ये प्रोडक्ट आपके बालों को नुकसान कर सकते हैं। आइए जानते हैं शैंपू में कौन-कौन-सा केमिकल मौजूद होते हैं।

पैराबेन-


   यह एक प्रकार का प्रिजर्वेटिव है जो ब्यूटी प्रोडक्ट को लंबे समय तक खराब नहीं होने देता है। ब्यूटिलपैराबेन, प्रोपिलपैराबेन और मेथिलपैराबेन कुछ सामान्य पैराबेन हैं जिनका इस्तेमाल सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है। ये त्वचा के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं और हार्मोन एवं जीन को हानि पहुंचाते हैं। कुछ पैराबेन कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियां उत्पन्न करते हैं।

एल्कोहल-


   एल्कोहल का प्रयोग बहुत से हेयर केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है। एथेनॉल, एसडी एल्कोहल 40, प्रोपिल, आइसोप्रोपिल, प्रोपेनॉल बहुत आम एल्कोहल हैं। एल्कोहल बालों को ड्राई और कमजोर बनाता है।

सल्फेट-


   यह एक तरह का क्लिंजिंग एजेंट है जो गंदगी दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल टॉयलेट क्लिनर, डिटर्जेंट, साबुन आदि में भी किया जाता है। इसके अलावा शैंपू में भी सल्फेट का इस्तेमाल किया जाता है। सल्फेट स्कैल्प को ड्राई करता है और नैचुरल ऑयल सीबम को खत्म कर देता है। जिसके कारण बाल टूटने लगते हैं। शैंपू में सोडियम लौरिल सल्फेट और सोडियम लौरेथ सल्फेट पाया जाता है।

फ्रेगरेंस- 


   अधिकतर उत्पादों में खूशबू को बढ़ाने के लिए Phthalate केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। रिसर्च के अनुसार, Phthalate के कारण कैंसर, किडनी और फेफड़े डैमेज हो सकता है। इसके अलावा यह रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी प्रभाव डालता है। चूंकि इस केमिकल का इस्तेमाल प्रोडक्ट की खूशबू के लिए किया जाता है। इसलिए यह स्किन और सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकता है।

फॉर्मेल्डाइड-


   यह एक केमिकल है. इसका इस्तेमाल बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है जो इन्हें खराब होने से बचाता है। इस केमिकल के कारण इंसानों में कैंसर और अस्थमा का खतरा बढ़ रहा है। शैंपू में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के प्रभाव से बचने के लिए कम मात्रा में इनका उपयोग करना चाहिए। यदि संभव हो तो नैचुरल शैंपू का इस्तेमाल करें।

   बेहतर है कि केमिकल युक्त शैंपूओं का इस्तेमाल न कर आयुर्वेदिक जैसे रीठा आदि का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। आजकल बाजारों में कई आयुर्वेदिक शैंपू मिल रहा है। जिसके इस्तेमाल से बालों को किसी भी प्रकार के हानि नहीं पहुंचता है।

प्रस्तुति - रीतु सरकार (ब्यूटीशियन) 

No comments:

Post a Comment