सेलून दुकान संचालक हुए कोरोना संक्रमित, दहशत... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 15, 2020


सेलून दुकान संचालक हुए कोरोना संक्रमित

'हमसफर मित्र'। बुधवार 15 जुलाई। 

   अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। देश में कल 28,983 नये मामले सामने आए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं हैं। कल छत्तीसगढ़ में कुल 114 नए कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद अबतक 20 लोगों की जान जा चुकी है। बिलासपुर जिले में कल 18 नए कोरोना मामले के बाद कुल 307 केस दर्ज हो चुकी है। इनमें से 228 मरीज ठीक होकर घर लौटे और 76 का अभी ईलाज जारी है। बिलासपुर जिले में अबतक 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। कल बिल्हा में एक साथ 10 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं मस्तुरी क्षेत्रों में 7 और शहरी क्षेत्रों में एक कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिले में कुल 18 में से 12 पुरूष और 6 महिलाएं शामिल हैं। बिल्हा के एक पेशेंट को रायपुर एम्स में भेजा गया बाकी 17 को बिलासपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अबतक बिलासपुर जिले जबरदस्त कोरोना विस्फोट 10 जून को देखने को मिला था। इस दिन एक साथ 42 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये थे। जिले में पहला केस 26 मार्च को नजर आया था।

  कोरोना वायरस फैलाने वाले जगह है सार्वजनिक स्थल। खास कर सेलून, होटल, डिस्पेंसरी आदि। कल कवर्धा में दो सैलून संचालक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बिना ट्रैवल हिस्ट्री के ही संक्रमित सेलून संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक दोनों अलग-अलग सेलून दुकान से लगभग 100 से अधिक लोग संपर्क में आ चुके हैं। सैलून संचालकों ने दुकान में आने वालों का रिकार्ड नहीं रखा था। अब सेलून संचालकों के अनुसार लोगों की पहचान की जा रही है।

No comments:

Post a Comment