देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड साढ़े 29 हजार के करीब पहुंचे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 15, 2020


देश में पहली बार 24 घंटे में 29 हजार से अधिक कोरोना के केस, डराने वाले हैं मौत के आंकड़े

   'हमसफर मित्र'। बुधवार 15 जुलाई। 

   देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकार्ड बनाते जा रहे हैं। मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 9.36 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 5.92 लाख ठीक होकर घर जा चुके हैं।

  कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी हुए है. देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई।

   इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिन 582 लोगों की बुधवार को मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं। पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत बुधवार को हुई।

   9.36 हुए कुल मामले


   मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 9.36 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 5.92 लाख ठीक होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल देश में 3.19 लाख ही संक्रमित लोग बचे हैं। बता दें कि अब तक इस महामारी की वजह से 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment