प्रदेश में 6 अगस्त तक बढाया गया लॉकडाउन, त्यौहारों में रह सकती है छुट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 27, 2020


प्रदेश में 6 अगस्त तक बढाया गया लॉकडाउन 

'हमसफर मित्र'। 

रायपुर 27 जुलाई 2020 सोमवार। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने इस मामले पर कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें कि अभी वर्तमान आदेश तक 28 जुलाई तक ही लॉकडाउन रखा गया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है। करीब 4 घंटे तक चली बैठक के बाद राज्य सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है। प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले के मद्देनजर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है।

   राज्य सरकार ने 4 घन्टें की बैठक में यह निर्णय रायपुर में लाँकडाउन 28 जुलाई तक रखा गया था जिसे बढ़ा कर अब 6 अगस्त तक माना जाएगा। तथा बाकी छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों के लिये वहां के कलेक्टर स्थिति के अनुसार निर्णय कर धोषणा करेंगे।

 बिलासपुर खुल सकते हैं 31 को


   राज्य शासन के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लॉकडाउन यथा स्थान पर रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं सभी जिले के कलेक्टर के ऊपर निर्णय रहेगा कि जिले के स्थिति अनुयायी लॉकडाउन को बढ़ाने का।

   बिलासपुर जिले में भी कोरोना का संक्रमण कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। जिले में वर्तमान 541 से ज्यादा संक्रमित है वहीं अबतक 4 की मौत भी हो चुकी है। स्थिति को देख कर यहां भी लॉकडाउन बढाया जा सकता है।


त्योहार में खुली रहेगी दुकानें


   31 जुलाई को लॉकडाउन समाप्त के बाद 1 अगस्त को ईद, 2 अगस्त को फ्रैंडशिप दिवस और 3 अगस्त को रक्षा बंधन को देखते हुए व्यापारीगण दुकानें खोलन के अनुमति को लेकर आज कलेक्टर से चर्चा की है।
बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने स्थिति अनुयायी 31 जुलाई शाम 4 बजे से 4 अगस्त तक दुकानें खोलने का अनुमति का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment