चाकलेट के लालच देकर 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 8, 2020


 रायपुर - धरसिवा में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

'हमसफर मित्र'। बुधवार 8 जुलाई। 

धरसीवा- विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चरौदा में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। ग्राम चरौदा में रहने वाले रवि सोनवान नामक युवक ने 5 साल के बच्ची को चॉकलेट और खिलौने के लालच देकर बुलाकर दुष्कर्म जैसे वारदात को अंजाम दिया। बच्ची की तबीयत खराब होने पर उनके मां से पूछे जाने पर बच्चे द्वारा रवि सोनवान द्वारा दुष्कर्म करने की बात आई। जिसे सुनकर बच्ची की मां ने तत्कालधधरसिवा पुलिस थाना में अपराधिक रिपोर्ट दर्ज कराई। वही धरसीवा पुलिस द्वारा तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी रवि सोनवान को गिरफ्तार कर लिया गया एवं पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं। उस पर धारा 376 एवं पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment