एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर खुद वाहन के चपेट में आकर मारें गए - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 24, 2020


एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर खुद हादसे में मारे गए 

'हमसफर मित्र'। 

शुक्रवार 24 जुलाई।
बिलासपुर। एक नशेरी युवक ने अपने ही घर के 5 सदस्यों को कुल्हाड़ी से हत्या कर भागते समय किसी वाहन से कुचल कर अपना जान गंवा दी। घटना गुरुवार - शुक्रवार दरमियान देर रात्रि लगभग दो और तीन बजे के बीच सिपत के मटियारी की है।

   परिवार का बड़ा बेटा रोशन ने अपने माता पिता और भाई बहन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देकर भागते समय रोशन की भारी वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। जिसका पुरा नजारा एक नाबालिग रिश्तेदार ने देखा। एक  ही परिवार में मौत का खुनी खेल देखने वाला नाबालिग रिश्तेदार ने मामले की जानकारी दी है।

     प्राप्त जानकारी के अनुसार     गुरूवार - शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई - तीन बजे बिलासपुर के पास सीपत थाना क्षेत्रों के ग्राम मटियारी में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी है। परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाला रोशन सूर्यवंशी की भागते समय घर के ही सामने किसी भारी वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी या जान बुझकर आत्महत्या कर ली।

      सम्पूर्ण घटना का चश्मदीद हत्यारे रोशन सूर्यवंशी की बुआ का नाबालिग लड़का ने बताया कि रोशन ने हत्या की घटना को देर रात को अंजाम दिया था। नाबालिग रिश्तेदार ने बताया कि वह पंधी गांव का रहने वाले है। घटना के दिन शाम को वह मटियारी रोशन के घर घुमने गया था। वह बताया कि रात को खाने पीना के बाद हम लोग सोने चले गए। इसी बीच रोशन सूर्यवंशी ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
 
   नाबालिग रिश्तेदार ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े तीन बजे के आसपास उसकी नींद खुली। रोशन सूर्यवंशी को हाथ में खून लगी कुल्हाड़ी के साथ देखा गया। स्थिति को देखते ही वह डर के मारे हड़बड़ा कर उठ गया। उस समय वह रोशन के छोटे भाई ऋषि सूर्यवंशी के साथ एक ही बिस्तर पर सोया था। इसी बीच भयंकर हो चुके रोशन सूर्यवंशी ने कहा कि यदि अपनी जान बचाना है तो भाग जा। इसके बाद नाबालिग ने सायकल उठाया और आनन फानन अपने घर पंधी पहुंचा। घर जाकर मां पिता को पुरी घटना की जानकारी दी। खबर के बाद हम सभी लोग मटियारी पहुंचे। यहां पहुंचने पर घर के सामने सड़क पर हत्यारा रोशन सूर्यवंशी को मृत पाया। शायद भागते समय किसी भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी होगी अथवा खुद ही वाहन के चपेट में आकर आत्महत्या कर ली होगी।
   
    प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारा रोशन सूर्यवंशी पिता रूपदास और मां संतोषी बाई का बड़ा बेटा है। रोशन ने ही अपने पिता रूपदास पिता स्वर्गीय वेदराम सूर्यवंशी उम्र 45 साल को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा। इसके बाद  मां संतोषी बाई सूर्यवंशी की हत्या की। अपने से छोटे भाई रोहित सूर्यवंशी उम्र 20 साल को मौत के घाट उतारा। इसके बाद बहन कुमारी कामनी को भी कुल्हाड़ी की वार से मार डाला। अन्त में नाबालिग बुआ के लड़के को भगाने के बाद सबसे छोटे भाई ॠषि सूर्यवंशी पिता रूपदास उम्र 15 साल को भी खाट पर ही मौत की नींद सुला दिया।

    हत्यारे रोशन की बुआ के नाबालिग लड़के के अनुसार रोशन की धमकी के बाद वह भागकर घर आ गया। जब लौटकर देखा तो रोशन अपने घर के सामने मुख्य मार्ग पर मरा हुआ पड़ा है। उसका सिर किसी वाहन की चपेटे में आ गया है।
     
     थाना सीपत के टीआई मानसिंह राठिका ने बताया कि रोशन नशे का आदी था। गांव वालों ने भी यही बात बताई है। घटना दो से तीन बजे के बीच की है। घर में रोशन जिस थाली में खाना खाया था वह अभी भी रखा हुआ है। इससे मालूम पड़ता है कि वह देर रात नशे के बाद घर लौटा होगा और मां, बाप, भाई, बहन को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल चश्मीदीद नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। पूछताछ के बाद ही घटना की वास्तविक जानकारी मिल पाएगी।

No comments:

Post a Comment