बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 21, 2020

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब तस्करों के बड़ा गिरोह, 27 पेटी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

  नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 
'हमसफर मित्र'। 



नवागढ़। थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस के हत्थे चढे अवैध शराब तस्कर का बड़ा गिरोह, एमपी के 27 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 1360 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 01 लाख 63 हजार दो सौ रूपये के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार हुए। नवागढ़ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेमेतर दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिले में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत रविवार एवं सोमवार को मध्य रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि थाना नवागढ ग्राम धौराभाठ खुर्द एवं थाना दाढी ग्राम गांगपुर में अवैध शराब की तस्करी होने की सूचना पर तत्काल थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग – अलग दोनो जगह मौके पर पहुच कर घेराबंदी करते हुए आरोपियो को पकडा गया। जिसमें थाना नवागढ में आरोपी संतोष खाण्डे पिता मंगल खाण्डे उम्र 33 साल निवासी धौराभाठा खुर्द थाना नवागढ के कब्जे से एमपी का 13 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 650 पौवा (117000 मिली) कीमती 78,000/- रूपये को जप्त किया गया।

No comments:

Post a Comment