भगवान शंकर को सबसे 2 बात प्रिय है
'हमसफर मित्र'।
1 कथा सुनने का2 कथा कहने का
और बाकी बात तो नशेड़ियों की बनाई है कि भगवान शंकर गांजा भांग पिते है कहकर
परंतु श्री राम चरित्र मानस और पुराणों को श्रवण करेंगे या सुनेंगे तो पता चलेगा
भगवान शंकर को दो 2 बात पसंद है
1 एक बार त्रेता जग माही,
संभु गए कुंभज ऋषि पाहि,,
संग सती जग जननी भवानी,
पूजे ऋषि अखिलेस्वर जानी,,
राम कथा मुनि बर्ज बखानी,
सुनिमहेश परम सुख मानी,,
भगवान शंकर को कथा सुनना
बहुत प्रिय है
2 भगवान शंकर को कथा कहने के प्रेमी है
माता पार्वती को कथा सुनाते है
रामजन्म के हेतु अनेका,
परम विचित्र एक थे एका,,
जन्म एक दुई कहेऊ बखानी,
सावधान सुनु सुमति भवानी,,
और
गावत संतत संभु भवानी,
अरु घट संभव मुनि विग्यानी
भगवान शंकर को बस दो ही बात प्रिय है
जय श्रीराम🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment