पत्नी की हत्यारा 10 घंटे में पुलिस की हिरासत में - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 22, 2020


पत्नी की हत्यारा 10 घंटे में पुलिस की हिरासत में

'हमसफर मित्र'। 

मस्तुरी। मस्तुरी क्षेत्रों के ग्राम वेद परसदा में मंगलवार को हुए हत्याकांड का मामले के आरोपी को महज 10 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वेद परसदा के खदरहा खार में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव पड़ी हुई थी। सर से काफी मात्रा में खून बहा हुआ था । सूचना पर मस्तुरी पुलिस की टीम घटनास्थल ग्राम वेद परसदा पहुंची जहां शव का नजरी मुआयना करने पर स्पष्ट हो गया कि उक्त महिला की हत्या हुई है। पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि महिला का नाम गौरी बाई विश्वकर्मा पति जगदीश विश्वकर्मा है। विस्तृत पूछताछ करने पर मौके पर उपस्थित गोरी बाई विश्वकर्मा के पुत्र व्यास विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पिताजी जगदीश विश्वकर्मा दो विवाह किए थे गौरी बाई विश्वकर्मा उसके पिताजी की दूसरी पत्नी थी तथा उसकी पहली पत्नी का नाम दमयंती बाई था दोनों पत्नियों से जगदीश विश्वकर्मा को चार चार बच्चे थे। जगदीश विश्वकर्मा आए दिन गौरी बाई विश्वकर्मा से मारपीट किया करता था। व्यास विश्वकर्मा ने पुलिस के समक्ष पूर्ण आशंका व्यक्त किया कि गौरी बाई की हत्या उसके पिताजी जगदीश विश्वकर्मा ने ही किया होगा। गौरी और जगदीश खेत में साथ में ही काम करने गए थे गौरी की हत्या के बाद जगदीश घटनास्थल से संदिग्ध तरीके से लापता हो गया था। इस कारण मस्तूरी पुलिस को भी जगदीश पर संदेह हुआ। मामले में जैसे-जैसे विवेचना आगे बढ़ी यह स्पष्ट हो गया था कि गौरी बाई की हत्या उसके पति जगदीश ने ही किया है। आरोपी को तुरंत गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय तथा मस्तुरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के फरार आरोपी की सघन पतासाजी की जाने लगी। टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर लगातार दबिश दी जाने गई। ग्राम कर्रा, लिमतरा, नवागांव, डंगनिया, खैरा, लगरा तथा जांजगीर में टीम लगातार दबिश दी इस दौरान आरोपी लिमतरा में अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था और अपनी पत्नी की हत्या की घटना को कबूल करते हुए लगरा जा रहा हूं और वहां से जांजगीर चला जाऊंगा बोल कर निकल गया।

   आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगरा तथा जांजगीर जाने की बात बताया था पुलिस टीम जांजगीर और लगरा में आरोपी के रिश्तेदारों के यहां दबिश दी परंतु आरोपी वहां पर नहीं मिला । इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी ग्राम कर्रा में छिपा हुआ है जहां से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया।

   प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी जगदीश ने पुलिस को बताया कि दो पत्नी होने के कारण आए दिन छोटी पत्नी और उसका विवाद होता रहता था। पिछले कुछ दिनों से उसकी छोटी पत्नी गौरी बाई लगातार उसकी उपेक्षा कर रही थी घटना के समय खेत में खाद डालकर दोनों खाना खाने के लिए बैठे हुए थे इस दौरान अपनी पत्नी से रोटी मांगा तो वह बोली कि तुम अपनी पहली पत्नी के पास क्यों नहीं चले जाते हो रोटी मांगने। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ता गया गुस्से में आकर जगदीश अपने साथ रखें फावड़े से उसके सर पर प्राणघातक वार कर गौरी बाई की हत्या कर दी। हत्या के पश्चात हत्या में प्रयुक्त हथियार फावड़ा को ग्राम सरवानी में छिपाकर लिमतरा भाग गया तथा पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर आरोपी को 10 घंटे के भीतर हिरासत में ले कर घटना में प्रयुक्त हथियार को ग्राम सरवानी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

   इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सीएस नेताम, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक कमलेश शर्मा, योगेंद्र खूटे तथा योगेश निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment