दुष्कर्म में नाकाम, नावलिग को किया आग के हवाले - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 25, 2020

दुष्कर्म में नाकाम, नावलिग को किया आग के हवाले 


रिपोर्टर - दुजेय साहू, नवागढ़। 


'हमसफर मित्र'। 

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दिल को झकझोर देने वाली घटना , दुष्कर्म की कोशिश नाकामयाब रखने पर आरोपियों ने 12 साल की बच्ची को किया आग के हवाले , इलाज के दौरान पीड़ित बच्ची ने तोडा दम , आरोपी फरार , तलाश में जुटी पुलिस 


बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से ह्रदय विदारक घटना सामने आई है | यहां एक 12 साल की बच्ची दुष्कर्म का शिकार होते होते बची | लेकिन सिरफिरे युवकों ने उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए  | पीड़ित बच्ची को बचाने के लिए लोग जब तक पहुँच पाते उसका शरीर काफी हद तक जल चूका था | पीड़ित बच्ची को बचाने के लिए डाक्टरों ने बहुत प्रयास किया | लेकिन वो उसकी जान नहीं बचा पाए | रायपुर में इलाज के दौरान इस बच्ची ने दम तोड़ दिया | उधर इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी  मौके से फरार हो गए | पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है | घटना दाढ़ी थानाक्षेत्र की है | 

    दाढ़ी पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश, जान से मारने की कोशिश सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है | मामले की विवेचना की जा रही है | बताया जा रहा है कि मृतका ने मरने से पहले पुलिस के समक्ष बयान भी दिया है | फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है । गौरतलब है कि इससे पहले भी 2 जून को बेमेतरा जिले में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ था ।

No comments:

Post a Comment