लावारिस हालत में मिली अधेड़ की लाश, जांच में जुटी पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 18, 2020


नवागढ़ अंधियारखोर में लावारिस हालत में मिली अधेड़ की लाश, जांच में जुटी पुलिस 

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 


'हमसफर मित्र'। 

नवागढ़। 18 जून। बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंधियारखोर में लावारिश हालात में अधेड़ का शव बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका , एसडीओपी टीआई मौके पर पहुँचे, जांच में डॉग स्क्वाड की ली जा रही है मदद। 


   छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेमेतरा जिला अंतर्गत नवागढ़ ब्लाॅक के ग्राम पंचायत अँधियारखोर में 55 वर्षीय अधेड़ का शव लावारिश हालात में बरामद किया गया है, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई है, मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित पूरा पुलिस अमला गांव में पहुँच कर मामले की तप्तिश में जुट गया है,

   दरअसल पूरा मामला नवागढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अँधियारखोर का जहाँ विश्राम यादव 55 वर्ष का शव गांव के माता भद्रकाली मंदिर के पास चुलमाटी डबरी से बरामद किया गया है, मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल शाम से विश्राम घर नही आया था, जिसे गांव में खोजा गया परंतु नही मिला आज सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर से शव बरामद किया गया है,
   एसपी दिव्यांग पटेल नें बताया कि पुलिस जांच में जुटी है शाम तक मामले में सफलता हासिल हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment