एनएसयूआई जिला महासचिव ने जताया सीएम को आभार
'हमसफर मित्र'।
NSUI बिलासपुर जिला महासचिव राहुल राजपूत ने CM जी का जताया आभार-ज्ञात हो कि प्रदेश एन एस यु आईं द्वारा लगातार जनरल प्रमोशन का मांग सरकार एवम उच्च शिक्षा विभाग से किया जा रहा था बीते शाम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम एवम द्वितीय वर्ष के छात्रों का जनरल प्रमोशन किया गया इस पर बिल्हा विधानसभा के एन एस यू आई द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को आभार जताया है व जनरल प्रमोशन पर प्रसन्नता जाहिर की है ज्ञात हो कि एन एस यू आई कि टीम कुलपति समेत उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को भी ज्ञापन सौंप जनरल प्रमोशन की मांग की थी
बिलासपुर एन एस यू आई जिला महासचिव राहुल राजपूत ने कहा- आज एन एस यू आई के प्रयासो से निर्णय छात्र हित मे लिया गया है जिससे छात्रों में काफी प्रसन्नता है इस वैश्विक माहमारी में जनरल प्रमोशन छात्रों की मांग थी और आवश्यक भी थी बिल्हा एन एस यू आई कि तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी एवम उच्च शिक्षा विभाग का धन्यवाद🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment