मकान में लगी आग से सामान खाक
नवागढ़ से दुजेय साहू
'हमसफर मित्र'। सोमवार 1 जून।
नवागढ़। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अँधियारखोर में सोमवार को एक झोपड़ी में आग लग गई। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों का सामान जलकर राख हो गया था। आग शाम 5 बजे लोचन यादव के घर में लगी।आग लगने का कारण अज्ञात है।आग लगने के समय पूरा परिवार घर के बाहर था। झोपड़ी से उठते धुंए को देखकर सब घर की ओर दौड़े तब तक देर हो चुकी थी और पूरी झोपड़ी आग के हवाले हो गई। गदर नुमा घर मे आग लगते ही तत्काल फायरबिगेट को फोन किया गया।फायरब्रिगेड आधा घंटे देर से आने तक पूरा घर मे रखे पूरा समान जलकर राख हो गया । आग इतनी तेजी से फैला बचने का मौका ही नही दिया। यहां तक अंदर कोठे में एक 7 माह का बछड़ा भी था, जो जलकर मर गया ।
No comments:
Post a Comment