कांग्रेसी द्वारा अस्थि कलश प्रयागराज ले जाया जाएगा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, June 1, 2020


कांग्रेसी द्वारा मंगलवार को सार्वजनिक अस्थि कलश प्रयागराज ले जाया जाएगा 


पं. गणेशदत्त राजू तिवारी, मल्हार। 


'हमसफर मित्र'।  1 जून सोमवार। 

0दिवंगत के अस्थि कलश विसर्जन हेतु प्रयागराज ले जाने कांग्रेस की ओर से  2 जून को शाम 4 बजे बिलासपुर कांग्रेस भवन से  रवाना होगी श्रद्धांजलि वाहन तो--

 0जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने की एक अलग से बस की व्यवस्था जिसमे शोकाकुल परिवार के एक सदस्य जा सकेंगे प्रयागराज--
 
0यात्रा अनुमति के लिए पास बनवाने सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन बिलासपुर में आवेदन और आधार कार्ड लेकर हो उपस्थित जिससे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के दफ्तर से  जारी करवाया सके पास
० जो परिजन इलाहाबाद नहीं जा  सकेंगे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया को देख सकेंगे

बिलासपुर ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहल पर लॉक डाउन के चलते जो परिवार अपने घर के किसी दिवंगत सदस्य का अस्थिकलश विसर्जन के लिए प्रयागराज नही ले जा पाये है उनके लिए कांग्रेस द्वारा एक श्रद्धांजलि वाहन कल 2 जून को दुर्ग से रवाना होकर रायपुर  बिलासपुर 4 बजे  होते हुए प्रयाग राज जाएगी । उक्त श्रद्धांजलि वाहन में चूंकि अस्थि कलश ही ले जाई जाएगी इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर ने एक अतिरिक्त यात्री बस की व्यवस्था की है जिसमे दिवंगत के परिवार के एक सदस्य प्रयागराज तक जा सकेंगे ।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने इस बारे में बताया कि चूंकि कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजली वाहन में सिर्फ अस्थि कलश रखने की व्यवस्था की गई है इसलिए दिवंगतों के परिजनों की इच्छा का ध्यान रखते हुए बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने अलग से एक यात्री बस की व्यवस्था की है ताकि दिवंगत के परिवार के कम से कम एक सदस्य बस में बैठ कर इलाहाबाद जा सके और विधि विधान अनुसार अस्थि कलश का विसर्जन कर सके ।

श्री केशरवानी ने यह भी बताया कि चूंकि प्रयागराज जाना है और यह दूसरे राज्य का मामला है इसलिए जिला प्रशासन से अनुमति जरूरी है अतः बस में जाने के इच्छुक परिजन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में तत्काल पास के लिए आवेदन जमा करने हेतु  कांग्रेस भवन में मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तक अपना आवेदन और आधार  कार्ड जमा कर दें ताकि उनके आवेदन को स्वीकृत कराकर पास बनवाया जा सके।जिला कांग्रेस कमेटी कल मंगलवार शाम 4 बजे के पहले यात्रा की अनुमति दिलाने का प्रयास करेंगे ।इसके अलावा जो परिजन प्रयागराज नही जा पाएंगे उनके लिये प्रयागराज से वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि वे घर बैठे अपने दिवंगत के अस्थि विसर्जन को देख सकें व जानकारी ले सकें ।श्री केशरवानी ने बताया कि बिलासपुर जिले से
जो परिजन अभी तक अपने दिवंगत के अस्थिकलश विसर्जन के लिए सम्पर्क नही कर पाए वे तत्काल अपने क्षेत्र के ब्लाक कांग्रेस कमेटी से सम्पर्क 
स्थापित करें ,                     
प्बिलासपुर जिले के सभी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो से कहा है कि वे अपने अपने ब्लाक अंतर्गत यह जानकारी एकत्र करें कि किन किन परिवारों में लॉक डाउन की अवधि में गमी  हुई है और कौन कौन परिवार अपने दिवंगत सदस्य की अस्थियों का विधान पूर्वक विसर्जन करने नही जा पाए है ऐसे शोकाकुल परिवारों से व्यक्तिगत मुलाकात कर अस्थि विसर्जन के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाये जाने वाले प्रयागराज तक श्रद्धांजलि वाहन के बारे में सूचित करें एवं पूरी जानकारी उन परिवारो के नाम सहित जिला कांग्रेस कमेटी को तत्काल भेजे ताकि समुचित व्यवस्था की जा सके  । श्री केशरवानी ने बताया कि बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अस्थि विसर्जन की जिम्मेदारी निगम के महापौर ने ली है इसलिए बिलासपुर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता पेंडिंग अस्थि विसर्जन और उनके शोकाकुल परिवारों के बारे में पता कर सम्पूर्ण जानकारी महापौर रामशरण यादव को दे । जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बारे जो परिवार अपने दिवंगत सदस्य का अस्थि विसर्जन नही करा पाए है उसकी सम्पूर्ण जानकारी ब्लाक अध्यक्ष अपने स्तर पर एकत्र कर जिला कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे ।                          श्री केशरवानी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण पूरे देश मे सभी प्रकार के आवागमन के साधन बंद होने के कारण अनेक परिवारों को अपने दिवंगत सदस्य की अस्थियां विसर्जन के लिए ले जाने में भारी तकलीफ हुई है और वे आवागमन चालू होने का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है मगर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐसे शोकाकुल परिवारों के दर्द   को समझते हुए प्रयागराज तक श्रद्धांजलि वाहन चलाने का निर्णय लिया है ताकि शोकाकुल परिवारों को राहत मिल सके और श्रद्धाजंलि वाहन के द्वारा दिवंगत सदस्य की एकत्र की गई अस्थियां पूरे विधि विधान के साथ प्रयागराज में विसर्जित कर सकें । उन्होंने बताया कि अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज तक श्रद्धांजलि वाहन चलाने का निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा लिया गया है एवं इस कार्य के लिए सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षो को महती जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

विजय केशरवानी
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर 

No comments:

Post a Comment