एन एस यू आई कि सराहनीय पहल-बाटे फल एवम बिस्किट।।
'हमसफर मित्र'।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बिल्हा विधानसभा टीम ने आज विधानसभा के क्वारेंनटाइन सेंटर में जाकर फल एवम बिस्किट वितरित किया व लोगो की हरसंभव मदद करने की संकल्प ली ज्ञात हो कि बिल्हा एन एस यू आई लगातार लोगो की हरसंभव मदद कर रही है इसी मुहिम में आज पहले चरण में देवकिरारी, किरारिगोढ़ी,नवागांव,गोढ़ी, के सेंटर मे जाकर फल एवम बिस्किट वितरण किया इस मौके पर बिलासपुर एन एस यू आई के जिला कार्य अध्यक्ष रंजीत सिंह ,जिला सचिव राहुल राजपूत ,बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष विकास तिवारी, बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल तिवारी ,सहित मुकेश ध्रुव राकेश जांगड़े देवकिरारी सरपंच ललित बघेल व सभी गांव के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment