बिलासपुर पुलिस ने चंद घंटों में की वारदात का खुलासा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, May 28, 2020


 बिलासपुर पुलिस ने किया चंद घंटों में वारदात का खुलासा 


बिलासपुर। संजय मिश्रा
'हमसफर मित्र'। 27 


 बिलासपुर जिले के अंतर्गत सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की घटना जहां आज सुबह सुबह ही एक अज्ञात व्यक्ति की लाश चकरभाठा थाना अंतर्गत ग्राम धमनी के रोड पर मिली, जिसकी मौके पर जांच होने के बाद स्पष्ट हुआ कि अज्ञात व्यक्ति की लाश जो मिली है वह मारा गया है जिसकी घटनाक्रम इस प्रकार है-- प्रार्थी आकाश बंजारे पिता रिधराम बंजारे 19 वर्ष निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी डबरी पारा द्वारा थाना सिरगिट्टी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि युवराज खरे पिता दिलहरण खरे उम्र 15 वर्ष को मुकेश लाउत्रे एवं अन्य पांच लोगों द्वारा मारपीट करने से मृत्यु होने पर ग्राम धमनी के पास रोड किनारे फेंक दिया गया है जिसकी सूचना को सिरगिट्टी थाना ने गंभीरता से लेते हुए घटना की सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों का पता तलाश एवं धरपकड़ करने के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं श्री सीएसपी सिटी कोतवाली श्री निमेष बरैया के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी शांत कुमार साहू साइबर टीम उपनिरी सागर पाठक ,मनोज  नायक, सउनी हेमंत आदित्य आरक्षक वीरेंद्र साहू एवं सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा आरोपी गणों की खोजबीन एवं धरपकड़ कार्यवाही की गई इस दौरान उपरोक्त आरोपियों को संदेह के आधार पर गिरफ्त में  लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान पुरानी रंजिश एवं पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होना बताएं एवं रात में आरोपियों द्वारा मृतक युवराज एवं उसके साथी आकाश को बंधक बनाकर मारपीट करना जिससे धमनी के रोड किनारे फेंकना बताया गया आरोपियों द्वारा एक राय होकर मृतक युवराज एवं उसके साथी के हाथ पैर बांधकर बंधक बनाकर बांस के डंडे एवं हॉकी स्टिक एवं ईट से फेककर मारपीट करना जिससे युवराज खरे का मृत्यु होना बताया है जिसको आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन रॉयल इनफील्ड क्रमांक सीजी 10 /एजी6537 को जप्त कर उपरोक्त अपराध धारा 302 342 323 294 393 394 148 149  भादवि सदर के तहत कार्यवाही की गई आरोपियों को कल दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी शांत कुमार साहू निरीक्षक सुखनंदन पटेल थाना प्रभारी चकरभाठा साइबर टीम उपनिरी सागर पाठक उपनिरी मनोज नायक सउनी हेमंत आदित्य आरक्षक वीरेंद्र साहू एवं सिरगिट्टी पुलिस की अहम भूमिका रही।
 बताया जा रहा है कि मृतक के भाई जो अभी गंभीर अवस्था में है जिसे पुलिस द्वारा इलाज कराया गया आरोपी का नाम इस प्रकार है - अभिजीत लाल उर्फ बिक्कू पिता अजय लाल उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा बाड़ा गोविंद नगर सिरगिट्टी बिलासपुर।
 अभिषेक लाल उर्फ लक्की पिता अजय लाल उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा वाला गोविंद नगर सिरगिट्टी बिलासपुर।
 हरीश चौहान पिता मनोज चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी मीनू सरदार वाला सिरगिट्टी बिलासपुर।
 मुकेश लाउत्रे पिता रमेश लाउत्रे उम्र 24 वर्ष निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी बिलासपुर।
 जब्त समान नगदी ₹530 ,वाहन रॉयल इनफील्ड क्रमांक सीजी 10ag 6537, लकड़ी का टूटा हुआ बत्ता, मोबाइल 5 नग ,टूटा हुआ हॉकी स्टिक ,बांस का टूटा हुआ टुकड़ा।

No comments:

Post a Comment