जानिए अम्फान तूफ़ान का असर कहा कितना हो सकता है - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, May 20, 2020

अम्फान तूफ़ान का कहाँ कितना हो सकता है 


नई दिल्ली। आने वाले महाचक्रवाती तूफान अम्फान के आज दोपहर तक पश्चिम बंगाल पहुंचने की उम्मीद है। राहत की बात ये हैं कि ओडिशा में तेज बारिश और हवा के चलते चक्रवाती तूफान पहले से काफी कमजोर पड़ गया है। तूफान से जुड़ी हर जानकारी...

* चक्रवात अम्फान के कारण 21 मई सुबह 5 बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर मालवाहक विमानों की उड़ानें स्थगित।
* अम्फान के कारण हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई।
* राजधानी कोलकाता समेत 7 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश। 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
* पश्चिम बंगाल के दीघा में हाईटाइड।
* मौसम विभाग के अनुसार पारादीप में 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। चंदबली में 74, भुवनेश्वर में 37, बालासोर में 61 और पुरी में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है हवा।
* अम्फान को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के जोखिम वाले इलाकों को खाली करा दिया गया है।
* अम्फान आज सुबह 6:30 बजे से बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।
* मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर या फिर शाम तक सुपर साइक्लोन 'अम्फान' पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तट पर पहुंचेगा।
* राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ ‘अम्फान’ को हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत बंगाल की खाड़ी में आए प्रचंड चक्रवातीय तूफान का सामना कर रहा है।
* मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका।

No comments:

Post a Comment