सैनेटाइजेशन के दौरान छींटे पड़े, जांच का आदेश जारी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 17, 2020


सैनेटाइजेशन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर भी छीटें पड़े, जिला प्रशासन ने जांच कर उचित कार्रवाई करने कहा


बिलासपुर। संजय मिश्रा

तिफरा बस स्टैंड में सैनेटाइजेशन के दौरान वहां रुके प्रवासी मजदूरों पर सैनेटाइजर के छींटे पड़ गये थे। जिला प्रशासन ने इसे तुरंत संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त को जांच एवं उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय ने बताया कि कल दोपहर क़रीब 300 मजदूर तिफरा बस स्टैंड में आए जिन्हें खाना खिलाकर बसों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके बाद वहां कुछ मजदूर रुके हुए थे। नगर-निगम के स्वच्छता प्रभारी द्वारा तिफरा बस स्टैंड परिसर को सैनेटाइज कराया जा रहा था। वहां बैठे मजदूरों को परिसर से अलग बैठने के लिए कहा गया लेकिन वे मजदूर अपने सामान के साथ वहीं बैठे रहे। स्वच्छता प्रभारी का कहना है कि प्रेशर मशीन से छिड़काव के कारण भूलवश कुछ पानी मजदूरों के सामान की तरफ चला गया। इस पर तत्काल उन्हें वहां से हटाया गया । आयुक्त ने इस सम्बन्ध में वहां उपस्थित एक मजदूर से बात की तो उन्होंने भी कहा कि भूलवश कुछ पानी उनकी तरफ पड़ गया था। इससे उनका सामान थोड़ा गीला हो गया, जिसे सुखाकर हम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। यह कार्य जान-बूझकर नहीं किया गया तथा हमें कोई भी परेशानी नहीं हुई।  आयुक्त ने कहा कि इस सम्बन्ध में और जांच की जा रही है। अगर जानबूझकर लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment