बेमेतरा जिला में फूटा कोरोना बम
बेमेतरा। अमर तिवारी
'हमसफर मित्र'।
बेमेतरा जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 15, नवागढ़-ब्लाक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है,
नवागढ़ ब्लाक जिला बेमेतरा में 10 नए कोरोना संक्रमित पाए जानें की पुष्टि, जिला प्रशासन संक्रमितों की ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है, बोरतरा में 8 मरीज मिले हैं, एवं नवागढ़ ब्लाक (नांदघाट) ग्राम तरपोंगी में 1 मरीज मिला जबकि कुछ दिनों पहले बोरतरा में 1 और मरीज मिला था, नवागढ़ ब्लाक में टोटल मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है,फिलहाल अभी बोरतरा में 8 मरीजों को अलग से रखा गया है, जिन्हें रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा, इसके आलावा बेमेतरा जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि, साजा ब्लाक के सौरी में मिला प्रवासी मजदूर संक्रमित,
बेमेतरा जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है।
एक कोरोना संक्रमित महिला की (सोमवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में प्रसव हुआ जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है।


No comments:
Post a Comment