अंधियारखोर क्वारेंटाइन सेंटर में सांप का खौफ
बेमेतरा। अमर तिवारी
'हमसफर मित्र'।
बेमेतरा जिला अंतर्गतन नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंधियारखोर से एक बड़ी मामला सामने आ रही है, जहाँ पर बाहर से आये प्रवासी मजदूरों के लिए प्राथमिक शाला स्कूल भवन को ठहरने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, अलग अलग भवनों में कुल 80 मजदूर लोग अंदर में ठहरे हुए है जिसमे कुछ बच्चे भी शामिल है, स्कूल भवन के पीछे एक बड़ा तालाब है, और स्कूल ग्राउंड के अंदर एक कुआँ भी है, जिसके बाउंड्रीवाल में किसी प्रकार के सुरक्षा घेराव या जाली से कव्हर नहीं किया गया है, जिससे कभी भी बड़ी घटना घटनें की पूरी संभावना बनी हुई है, साथ ही आस पास में तालाबऔर कुआँ होनें के कारण क्वारेंटाइन सेंटर पर जहरीले सांप मंडराती हुए नजर आ रहें है, जिससे प्रवासी मजदूरो में एक ख़ौफ़ सा माहौल बना हुआ है, यहाँ पर अब तक चार बार जहरीले सांप विचरण करते पाए गए है, सबसे ज्यादा डर मजदूरों को रात होता है, सो जानें के बाद कब जाने किस को डस ले, क्वारेंटाइन सेंटर परिसर में गत बुधवार, 20 मई को रात आठ बजे के आसपास एक अत्यंत ही जहरीला सांप निकला था, जिस पर स्थानीय लोगों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया तथा परिस्थिति को देखते हुए सांप को मारना पड़ा, तत्पश्चात् मृत सांप को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया, अधियारखोर कवारेटाइन सेंटर पर रहनें वाले श्रमिकों के बीच एक डर का वातावरण बना हुआ है।




No comments:
Post a Comment