जिला प्रशासन ने दी राजधानी एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों के लिए ई पास की सुविधा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 17, 2020


जिला प्रशासन ने दी राजधानी एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों के लिये ई पास की सुविधा


बिलासपुर।संजय मिश्रा

नई दिल्ली से बिलासपुर 17 मई आने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को ई पास की सुविधा दी जा रही है। जिला प्रशासन की इस पहल से अब यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के पश्चात पास के लिये  कतार लगाकर फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
पिछली बार राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस से नई दिल्ली से बिलासपुर आने वाले यात्री जो अन्य जिलों के थे उन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन में ही काउन्टर बनाकर मैनुअल पास जारी किया गया था। यात्रियों ने इस सुविधा की सराहना की थी किन्तु इसमें लगने वाले समय को देखते हुए अब ई पास की सुविधा दी जा रही है। इसके लिये यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से सीजी कोविड-19 ई पास एप डाउनलोड करना होगा। यात्री इस एप में मांगी गई जानकारी भरकर ई पास के लिए ट्रेन में ही बैठे-बैठे आवेदन जमा कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में सभी यात्रियों को बल्क एसएसएस भेजकर गूगल एप का लिंक भी दे दिया गया है।

No comments:

Post a Comment