ट्रेन से कूदे दो प्रवासी मजदूर, ग्रामीणों की सहायता से आर. पी. एफ. के हत्थे चढ़े..
बिल्हा से संजय मिश्रा की रिपोर्ट
बिल्हा। छत्तीसगढ़ प्रदेश से काम की तलाश में तेलंगाना गए श्रमिकों में से दो श्रमिक ट्रेन द्वारा घर वापसी के दौरान बीच रास्ते में ही चैन पुल्लिंग के कारण कूद कर भागनें की कोशिश किए लेकिन ग्राम वासियों के मौजूदगी के कारण आर. पी. एफ. के हत्थे चढ़े...यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ीपार क्षेत्र की है जहाँ तेलंगाना राज्य से वापस लौटते समय ग्राम पंचायत अमसेना (तखतपुर) निवासी अवधेश कुमार कौशिक पिता संतोष कुमार कौशिक उम्र 19 वर्ष एवं तैय्यबा चौक ताला पारा बिलासपुर निवासी मुद्दसिर अहमद पिता मंजूर अहमद उम्र 20 वर्ष अचानक हुए ट्रेन चैन पुल्लिंग के दौरान ट्रेन से कूद कर भाग रहे थे जिन्हें ग्रामीणों नें पकड़ कर रेलवे को सूचित किए, तदोपरांत भाटापारा आर.पी.एफ. टी.आई. के नेतृत्व में आरक्षक वाई.के. जायसवाल के द्वारा ग्राम पंचायत मुढ़ीपार के सरपंच मनोज सिन्हा एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में एस.डी.एम. बिल्हा तथा टी.आई. बिल्हा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत अमसेना के सरपंच से फोन द्वारा बात करके उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, जिन्हें ले जा कर ग्राम पंचायत अमसेना के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।


No comments:
Post a Comment