नगर पंचायत बोदरी में समाज सेवक का सराहनीय योगदान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, May 19, 2020

  नगर पंचायत बोदरी में समाज सेवक विजय वर्मा का सराहनीय योगदान



बिलासपुर। संजय मिश्रा की रिपोर्ट 

कोरोना वायरस (कोविड 19)  के संक्रमण से बचनें के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से नगर पंचायत बोदरी में आ रहे प्रवासी मजदूरों व
अन्य नागरिकों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जिसमें नगर पंचायत बोदरी के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इन कर्मचारियों व लोगों की सुरक्षा के लिये आज नगर पंचायत बोदरी के पार्षद विजय वर्मा द्वारा पंचयात के कर्मचारियों को पी.पी.ई. किट उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत बोदरी के  सी.एम.ओ. राकेश शर्मा, उपअभियंता के.एन. उपाध्याय, पार्षद अजय नाथानी, सईद कुरैशी, ईश्वर यादव ,पंचायत कर्मचारी चंदू सनेही, लाला नेताम व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment