कोरोना महामारी के रोकथाम में नारी शक्ति का सराहनीय समर्पण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, May 21, 2020



कोरोना महामारी के रोकथाम में नारी शक्ति का सराहनीय समर्पण


बिल्हा से संजय मिश्रा। 


'हमसफर मित्र' न्यूज। 
वर्तमान समय कोरोना महामारी के संकट काल से गुजर रहा है जिससे आम जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो रहा है ऐसे समय में समाज के हर वर्ग के लोग अपनें-अपनें स्तर में यथासंभव सहयोग करके हमारे प्यारे भारत देश को सदृढ़ बनानें में अपना सर्वस्व लगा दिए हैं, हम सलाम करतें है ऐसे जांबाज योद्धाओं को...

छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बिल्हा के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला समिति बिल्हा के सम्माननीया उपाध्यक्ष श्री मति लक्ष्मी अग्रवाल तथा युवा समाज सेवक सीताराम-सुनील अग्रवाल के द्वारा लाॅकडाउन 1.0 से अब तक सैकड़ों असहाय परिवारों के लिए अन्न एवं राशन सामान संपूर्ण बिल्हा नगर क्षेत्र में अलग-अलग माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है, एक सच्चे एवं ईमानदार जनप्रतिनिधि का फर्ज इनके द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है वार्ड के प्रत्येक घर में स्वयं जा-जाकर मास्क वितरण कर शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों को पालन करनें हेतु इनके द्वारा विशेष आग्रह किया गया है, एवं नगर से लगे हुए ग्राम पंचायत निपनिया में राहगीरों तथा मजदूरों को शीतल शर्बत पिला कर उनकी दुख तकलीफ बाँटनें की लगातार इनकी कोशिश जारी है, इस पुनीत कार्य को सफल बनानें में बिल्हा नगर क्षेत्र के ही और भी नारी शक्तियों- सोनल बंसल, श्वेता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, रिंकल गोयल, अंजू गोयल, वंदना अग्रवाल, मीना मित्तल, उमा केडिया आदि के द्वारा अविस्मरणीय योगदान दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment