नमक खाद्य सामग्री की काला बजारी........
किशन चौहान की रिपोर्ट, जिला बलौदाबाजार
प्रदेश में दो महीने तक नमक नहीं मिलने के अफवाह से किराना दुकानों में नमक के लिए अफरा-तफरी मच गया। कुछ लोग नमक का स्टॉक कर रहे हैं तो दुकानदार मौके का फायदा उठाकर अधिक दामों से नमक बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। जबकि सरकार ने नमक नहीं मिलने का खंडन किया है वहीं काला बाजारी करने वालों पर शिकंजा कस रहे हैं।
काला बाजारी पर कारवाई का पहला मामला बलौदाबाजार जिले में मिला। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ़ अधिक मूल्य में नमक बेचने के मामले में कारवाई की। ऐसे ही राज्य के कई जगहों पर स्थानीय पुलिस ने कारवाई कर रही है।
एक तरफ देश में फैलता कोरोना वायरस की बीमारी तो दूसरे तरफ भ्रष्टाचारो की खाद्य सामग्री में बढ़ता काला बाजारी। आज जिस महामारी से देश लड़ रहा है पूरा देश को एकजुट होकर लड़ना है। कहा जा रहा है हर नागरिकों को देश के रक्षक रूप में देखा जा रहा है, लेकिन उन्ही बीच कुछ ऐसे भ्रष्ट व्यापारी है जिन्हे न तो देश की परवाह है न ही अपने देश वासियों की इस महामारी में खाद्य सामग्री की अधिक मूल्य बेचकर कालाबाजारी का धंधा को अंजाम दे रहे है जिससे आम नागरिकों को अपनी जरूरत सामग्री पूर्ति के लिए अधिक मूल्य की मुसीबतों का मार झेलना पड़ रहा है। गरीब परिवार को दो वक्त की रोटी जुटाने में रोजगार नहीं मिल रहा है उसी बीच ऐसे व्यापारी जिनका रोजगार की कालाबाजारी धडले से चल रहा है।
No comments:
Post a Comment