अनियंत्रित हाईवा के टक्कर से मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, May 23, 2020

अनियंत्रित हाईवा के टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त


बिलासपुर। 23 मई। 'हमसफर मित्र'। आज दोपहर एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक ठेले को क्षतिग्रस्त करते हुए मंदिर में जा घुसी, जिससे मंदिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

   घटना आज दोपहर बिलासपुर के गुरु नानक चौक की है। हाईवा क्रमांक सीजी 11 एबी 2202 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हाईवा जांजगीर-चांपा के पंकज अग्रवाल की है। चालक ने पावर हाउस रोड से तोरबा पुल की ओर हाईवा लेकर जा रहा था कि मंदिर के पास एक बाइक सवार सामने आ गया जिसको बचाते हुए रोड किनारे स्थित एक ठेले को चपेट में लेते हुए मंदिर में जा घुसी जिससे मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतना तेज रहा की सड़क किनारे एक बिशाल नीम का पेड़ भी धराशायी हो गया। तोरबा पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली।

   दोपहर के तेज गर्मी और लॉकडाउन के चलते वहां आने जाने वाले की संख्या कम थे, अन्यथा बड़ी हादसा के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनहानि की संभावना हो सकती थी।

No comments:

Post a Comment