कोविड 19 के निगरानी समिति का सराहनीय समर्पण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 17, 2020


ग्राम पंचायत बेलटुकरी के सरपंच, प्रतिनिधि, सचिव, पटवारी तथा निगरानी समिति का सराहनीय समर्पण


बिल्हा। संजय मिश्रा

एक ओर जहाँ पूरा विश्व में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर हमारे क्षेत्र के कोरोना वारियर्स लगातार उसके रोकथाम के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं सलाम है ऐसे जांबाज वीरो को।

   छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटुकरी कुरेली से भारत के कई राज्यों में रोजगार की तलाश में गए लगभग 530 मजदूरों में से अभी तक लगभग 60 मजदूर सकुशल अपनें गृह ग्राम बेलटुकरी पहुँच गए हैं, ये मजदूर महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से वापस लौटे हैं जिन्हें ग्राम पंचायत के क्वारेंटाइन सेंटर में पहुँचते ही पूरी तरह से सेनेटाईज करके रखा गया है, प्रवासी मजदूरों का लगातार आगमन जारी है इनके लिए पंचायत प्रबंधन के द्वारा मास्क, सेनिटाईजर, साबुन, बिजली, पानी तथा रोजना हरी सब्जियों के साथ भर पेट भोजन का उचित इंतजाम किया जा रहा है, बचे हुए भोजन, डिस्पोजल, दोना, पत्तल को निर्जन स्थान पर ढक्कन युक्त गड्ढों में कम्पोज किया जा रहा है, स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्राम के मितानीनों द्वारा लगातार इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श तथा साफ सफाई संबंधित निर्देश दिए जा रहे हैं अभी तक जितनें भी प्रवासी मजदूर आए हुए हैं उनमें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

   उक्त कार्य को ग्राम पंचायत बेलटुकरी के सरपंच, प्रतिनिधि, सचिव, पटवारी, निगरानी समिति, स्वास्थ्य कर्मी एवं मितानीनों के द्वारा पूरी जवाबदारी के साथ समर्पण भाव से किया जा रहा है, तथा शासन प्रशासन के निर्देशों का सहीं तरीके से पालन करवाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment