नगर पंचायत बिल्हा क्षेत्र में किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, गर्ल्स हास्टल के छात्राएं सहीत 65 लोगों को किया गया स्वास्थ्य परिक्षण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 4, 2025



नगर पंचायत बिल्हा क्षेत्र में किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, गर्ल्स हास्टल के छात्राएं सहीत 65 लोगों को किया गया स्वास्थ्य परिक्षण 

संपादक - मनितोष सरकार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 





 बिल्हा, 04 नवम्बर 2025। नगर पंचायत बिल्हा क्षेत्र में आज मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 02 के अग्रसेन चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को उनके घर के पास प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।


जानकारी के अनुसार, बिल्हा क्षेत्र में कुल 06 मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यरत हैं, जो प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों और गाँवों में जाकर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। आज के शिविर में कुल 65 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिनमें 09 पुरुष, 46 महिलाएँ एवं 10 बच्चे शामिल रहे।


स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार विवरण:

इस शिविर में कुल 26 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया तथा 51 मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं। वहीं, आज किसी भी मरीज का ECG, ANC या PNC परीक्षण नहीं किया गया।


शिविर में उपस्थित चिकित्सक डॉ पुष्पेन्द्र तिवारी और स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, स्वच्छता और मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में उपयोगी सलाह दी। शिविर के दौरान नागरिकों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण और नगर क्षेत्रों के लिए बहुत लाभदायक हैं।


नगर पंचायत बिल्हा द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे आम नागरिकों को आसानी से स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हों। इस कार्यक्रम में सीएमओ श्री प्रवीण कुमार गहलोत का अहम भूमिका रही। 



No comments:

Post a Comment