ग्राम मंगला (पासीद) में श्री अखंड नवधा रामायण 8 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मंगला (पासीद) नयापारा में तृतीय वर्ष श्री अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है भव्य कलश यात्रा वेदि पूजन के साथ 8 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को रामायण प्रारंभ होगा 17 अक्टूबर 2025 को श्री राम अभिषेक चढ़ोतरी के साथ 18 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को पूर्णाहूती सहस्त्रधारा ब्राह्मण भोज के साथ समापन होगा आसपास के एवं दूर दराज के मानस मंडलियों आमंत्रण कार्ड भेजा गया है जिसे आमंत्रण नहीं मिला है वह यह आमंत्रण स्वीकार करें प्रत्येक मानस मंडली को 251 रु श्री सुंदरकांड पुस्तक श्री हनुमान चालीसा से सम्मानित किया जाएगा आचार्य पंडित श्री सूर्यकांत शर्मा जी (ग्राम कया) वाले पं श्री राजू प्रसाद दुबे जी (ग्राम पासीद) वाले पुजारी श्री सुखनंदन पटेल जी रहेंगे ओम डीजे साउंड के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री अखंड नवधा रामायण समिति के पदाधिकारी श्री राम पटेल श्री दुर्गेश श्रीवास जंतराम कैवर्त सुखराम पटेल विशाल पटेल अंजोरी साहू नंदलाल निषाद शिवचरण पटेल योगेश साहू सुखनंदन पटेल राजकुमार निषाद फुलेश्वर पटेल मनी दास मानिकपुरी रथ राम पटेल मंतराम कैवर्त परमानंद निषाद श्याम सुंदर पटेल शिव प्रसाद पटेल व आयोजन समिति समस्त मोहल्ला वासी एवं ग्रामवासी आदि लगे हुए हैं
No comments:
Post a Comment