एसडीएम के गाड़ी से महिला की मौत, बच्चे घायल, रिपोर्ट लिखने में पुलिस ने किया आनाकानी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 13, 2025



 एसडीएम के गाड़ी से महिला की मौत, बच्चे घायल, रिपोर्ट लिखने में पुलिस ने किया आनाकानी 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने भाई के घर जा रहे दो बच्चों के साथ पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई वही एक बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। रक्षा बंधन के दिन 9 अगस्त को राखी बांधने माइके जा रही महिला की मौत एक एसडीएम के शासकीय गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए थे। घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं मृतक का अगले दिन 10 अगस्त को पोस्टमार्टम कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। घटना के बाद परिजन एवं आसपास के लोगों ने कोनी थाना में शिकायत दर्ज कराना चाहे पर थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने शिकायत दर्ज करने के बजाय आनाकानी करने लगे। इस पर ग्रामीणों ने खुद ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गाड़ी का पता लगा लिया। उक्त गाड़ी CG 02 सफेद रंग के बोलेरो जिसमें एसडीएम लिखा हुआ था जो अमेरी चौक के पास एक मोटर गैरेज में सुधारने के लिए रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। उक्त गाड़ी पेंड्रा एसडीएम का है। 

जानकारी के अनुसार रक्षा बंधन के दिन कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्काडीह निवासी 27 वर्षीय सुमित ने अपनी पत्नी हेमलता और दो बच्चे मितेश 7 वर्ष, रिशु 10 वर्ष के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। एसडीएम के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को जोड़दार टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्रायवर ने वाहन लेकर भाग निकला और गैरेज में सुधारने के नाम पर छीपा दिया। फिलहाल कोनी पुलिस ने मर्ग जांच के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।




No comments:

Post a Comment