पत्रकार संगठनों के अथक प्रयासों से "बिल्हा प्रेस क्लब" का हुआ गठन, बिल्हा ब्लॉक के अनेक पत्रकार हुए शामिल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 16, 2025

 


पत्रकार संगठनों के अथक प्रयासों से "बिल्हा प्रेस क्लब" का हुआ गठन, बिल्हा ब्लॉक के अनेक पत्रकार हुए शामिल 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिल्हा । बिल्हा प्रेस क्लब का गठन बिल्हा की पावन धरा पर एक नए आयाम को दिशा निर्देश करती है यह पत्रकारिता की क्षेत्र पर एक अद्वितीय उपलब्धि है जिसकी प्रयास बहुत पहले से की जा रही थी, लेकिन आज बिल्हा के पत्रकार बंधुओ के अथक प्रयास, एवं समर्पण से इस कार्य को सफलता मिली है,बिल्हा प्रेस क्लब का गठन हो चुका है यह अत्यंत उल्लास का विषय है यह कार्य बिल्हा के पत्रकार बंधुओ की अहम कर्मनिष्ठता व भूमिका को प्रकट करता है बिल्हा प्रेस क्लब का गठन एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उपलब्धि है जो पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों को एक साथ जोड़ती है। प्रेस क्लब का गठन आमतौर पर पत्रकारों के लिए एक मंच प्रदान करता है ताकि वे अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें, अपने कौशल को विकसित कर सकें और अपने समुदाय के लिए एक आवाज बन सकें।  प्रेस क्लब का गठन एक पुरानी खबर नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो समय-समय पर होती रहती है। प्रेस क्लब का गठन आमतौर पर एक औपचारिक प्रक्रिया के माध्यम से होता है, जिसमें एक संविधान का निर्माण, सदस्यों का चुनाव और एक कार्यकारी निकाय का गठन शामिल है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में भूषण श्रीवास, एस प्रसाद, मनितोष सरकार, राम भारद्वाज,यशवंत मिश्रा,अमित दीक्षित,राजेन्द्र साहू, विष्णु साहू, निर्मल सिंह,ज्ञानेश्वर साहू, नम्रता,अंकुर नामदेव,सतखोजी, विक्की,कैलाश बघेल,जितेंद्र साहू,कौशलेंद्र सारथी, हरीश गुप्ते आदि  पत्रकार बंधुओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment