बिल्हा में खुलेआम बिक रही है अवैध शराब, महिलाओं और युवतियों में दहशत का माहौल
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा शहर में दर्जनों जगह पर अवैध शराब का कारोबार जोड़ो पर है। जिस पर प्रशासन मौन हैं। इसी तरह बिल्हा वार्ड क्रमांक 5 में खुलेआम अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जबकि यह इलाका बिल्हा थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब बेचने वालों को किसी का डर नहीं है और वे बेखौफ होकर अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं।
इस कारण मोहल्ले की महिलाएं और युवतियां लगातार परेशान हैं। आए दिन शराब के नशे में धुत लोग आधी रात को गलती से किसी भी घर में घुस जाते हैं और शराब मांगते हैं, जिससे घरों की बहन-बेटियों में डर का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि मोहल्ले का माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इसी बीच एक और गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक को शराब बेचने वालों में से एक ने जान से मारने की धमकी दी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने शराब बिक्री से संबंधित किसी गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा, "अगर वीडियो वायरल किया तो जान से मार दूंगा।"
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मोहल्ले की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार भी लगाई है।
ऐसा ही नहीं बिल्हा नगर में ऐसे दर्जनों जगह है जहाँ अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही है। इस पर पुलिस मौन हैं और कार्रवाई के नाम से खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा करने की संदेह की जा सकती है। जब बात उठती है तो आनन फानन में किसी एक दो शराब माफिया को पकड़ कर कारवाई की जाती है। अब देखते हैं पुलिस ने कितने शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर कानूनी सिकंजे मे लेती है।
No comments:
Post a Comment