बिल्हा में अब से मुख्य रोड में नॉनवेज मार्केट बाजार के दिन नहीं लगेगा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 14, 2025




 बिल्हा में अब से मुख्य रोड में नॉनवेज मार्केट बाजार के दिन नहीं लगेगा 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिल्हा। नगर पंचायत बिल्हा द्वारा शनिचरी एवं बुधवारी बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण पर अंकुश लगाते हुए नगर पंचायत सीएमओ श्री प्रवीण गहलोत द्वारा विगत कुछ सप्ताह से लगातार अवैध निर्माण एवं रोड पर कब्जा किए हुए दुकानों को हिदायत देते हुए सड़क से अवैध कब्जा को हटाकर आवागमन व्यवस्थित किया गया व रोड में लगने वाले नॉनवेज मार्केट का स्थान चयन करते हुए मुर्गा दुकान एवं मछली दुकानों को व्यवस्थित किया गया, जिससे बिल्हा की आम जनता आवागमन एवं मछली मुर्गों के दुर्गंध से निजात मिली है, जिससे आम जनता द्वारा उक्त कार्रवाई पर नगर पंचायत सीएमओ प्रवीण गहलोत को बधाई व्यक्त किया गया। अब से हर बुधवार एवं शनिवार को नॉनवेज दुकान बस स्टैंड परिसर में लगाने का हिदायत दी गई है। 



No comments:

Post a Comment