जनदर्शन और टीएल अब सोमवार नहीं प्रति मंगलवार को : कलेक्टर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, May 27, 2025



 जनदर्शन और टीएल अब सोमवार नहीं प्रति मंगलवार को : कलेक्टर 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर, 27 मई 2025/ कलेक्टर बिलासपुर की साप्ताहिक जनदर्शन और टीएल बैठक अब मंगलवार को होगी। इसके पहले ये सोमवार को होती थी। मंगलवार को सवेरे 11 बजे मंथन सभाकक्ष में टीएल बैठक और दोपहर 1 बजे से जनदर्शन लगेगी। कलेक्टर ने कहा कि इसके पूर्व  हर सोमवार को निगम के सभी जोन कमिश्नर और एसडीएम अपने कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे ताकि दूर से लोगों को छोटी मोटी कामों के लिए जिला कार्यालय आना न पड़े। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।



No comments:

Post a Comment