बिलासपुर में लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने जबरन पासवर्ड पूछकर पैसे कराता था ट्रांसफर
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाते हुए आज दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने आम जनताओं को के साथ मारपीट कर नगदी रकम, मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड और अन्य आईडी को लूटते थे साथ ही पासवर्ड पूछकर रकम भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। हाल ही में मसानगंज निवासी राकेश सिंह ठाकुर के साथ घटना का अंजाम दिया था। इनके रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जूटे। आरोपियों ने पुलिस के डर से आज कोर्ट में सरेंडर होने गया था कि पुलिस ने धरदबोचा और उनके खिलाफ धारा 394, 347 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने प्रार्थी से पासवर्ड पूछकर 35 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर लिया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राकेश सिंह ठाकुर निवासी मसनगंज सरजू बगीचा द्वारा आरोपी सौरभ सिंह ठाकुर एवं अरिहंत मिश्रा के विरुद्ध नगदी रकम, मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लूटपाट करने एवं प्रार्थी के मोबाइल का पासवर्ड पूछकर 35 हजार रुपए ट्रांसफर करने की रिपोर्ट दर्ज कराया। उक्त रिपोर्ट से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन भावेश शेंडे द्वारा हमराह स्टाफ आरोपियों की पता तलास किया गया दोनो आरोपी अपराध घटित कर लुक छिप रहे थे पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों को जगह जगह तलाश कर उनके मिलने के सभी स्थानों में दबिश दिया गया था। आरोपियों द्वारा पुलिस के डर से दिनांक 20.06.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर सरेंडर किया जिन्हे माननीय न्यायालय के आदेश पर विधिवत दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त त्वरित कार्यवाही पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की प्रशंसा की है।
No comments:
Post a Comment