रील बनाने के चक्कर में युवती ने गंवाई जान 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, मौत
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
छत्रपति संभाजीनगर,खुलताबाद । खुलताबाद तहसील के शूलीभंजन परिसर के दत्तधाम मंदिर परिसर में मोबाइल पर रील बनाने के चक्कर में एक युवती श्वेता दीपक सुरवसे (23, हनुमान नगर) की कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसने अपनी जान गंवा दी। घटना साेमवार दोपहर करीब दो बजे हुई। इस बारे में दौलताबाद पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि श्वेता अपने मित्र सूरज संजय मुले (25, हनुमान नगर) के साथ कार (एमएच 21 बीएच 0958) से खुलताबाद तहसील के शूलीभंजन में आई थी। दत्त मंदिर परिसर में दोपहर में मोबाइल रील बनाते समय उसने मित्र को कहा कि मैं भी कार चलाकर देखती हूं। इसी समय कार रिवर्स लेते समय अचानक एक्सीलेटर पर पांव दबने से कार सीधे कार खाई में जा गई। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें श्वेता की मौत हो गई। युवती के कार रिवर्स लेते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
No comments:
Post a Comment