21 जून की संक्षिप्त ताजा खबर
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
समाचार -
# दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के आदेश के खिलाफ ईडी ने हाईकोर्ट का किया रुख। हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक।
# कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर।
# 23 जून को फिर होगी राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा, नीट री-एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी।
# जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में दो बहनों ने एक युवक को चप्पलों से की धुलाई, छेड़खानी का लगाया आरोप।
# कांकेर जिले के किरगोली गांव में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम।
# यूपी के मेरठ में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने पिता को उतारा मौत के घाट।
# टीवी अभिनेत्री निया शर्मा के ऊपर गिरी खौलता हुआ गरम तेल, खाना बनाते समय हुआ हादसा।
# गुजरात से बीएसएफ जवान लापता, दुर्ग मिली लोकेशन, गुजरात पुलिस पहुंचे दुर्ग।
# कांकेर कैम्प में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल मदन कुमार की मौत, सीर में गोली लगने से हुई मौत।
# जगदलपुर के एक गुफा से विस्फोटक सामग्री जब्त, नक्सलियों ने किया था डंप।
# रायगढ़ में रिश्वत लेते महिला पटवारी की विडियो वायरल, काम के बदले पैसे लेने का लगा आरोप, एसडीएम ने कर दिया ट्रांसफर।
# मथुरा में ससुराल में दामाद की हत्या, गाय को ली जान, चचेरे भाई घायल।
# कोरबा में गाज गिरने से 2 की मौत और एक हालत गंभीर, गंभीर को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
# जांजगीर चांपा में भाजपा नेता के सूने मकान में चोरी, नगद और जेवरात समेत 5 लाख का माल पार, सीसीटीवी में कैद हुए चोर।
# गौरेला में सड़क किनारे मिली 55 साल की महिला की खून से लथपथ लाश, धारदार हथियार से हत्या की आशंका।
# विश्व योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा कराया गया योग शिविर का आयोजन।
# छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किया योग, बताएं योग के फायदे।
प्रमुख दिवस -
# आज विश्व योग दिवस।
# विश्व संगीत दिवस।
# विश्व एथनिक दिवस।
# विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस।
इतिहास में आज का दिन -
# आज ही के दिन 1949 में राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी।
# वेस्टइंडीज टीम ने आज ही के दिन 1975 में प्रथम विश्वकप क्रिकेट मैच का फाइनल मैच जीत दर्ज की।
# पी वी नरसिम्हा राव आज ही के दिन 1991 में देश के नौवें प्रधानमंत्री नियुक्त हुए।
# फिलिपीन्स में आज ही के दिन 2008 में विनाशकारी तूफ़ान फेंगसेन से सैकड़ों लोग मारे गए।
# पाकिस्तान के पेशावर के एक मस्जिद में आज ही के दिन 2013 को बम विस्फोट से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।
# भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज ही के दिन 2015 को दुनिया भर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
जन्मदिन -
# आज ही के दिन 1983 में भारत के वीर विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का जन्म हुआ था।
# पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का जन्म आज ही के दिन 1953 में हुआ था।
# थाईलैंड के प्रथम महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा का जन्म 1967 में हुआ था।
# इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो का जन्म आज ही के दिन 1970 में हुआ था।
निधन -
# आधुनिक युग के श्रेष्ठ ब्रजभाषा कवि जगन्नाथदास रत्नाकर का 1932 में निधन हो गया।
# राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का निधन आज ही के दिन 1940 में हो गया।
No comments:
Post a Comment