छत्तीसगढ़ में पांच साल से लापता न्यूज एंकर की मौत का राज का पर्दाफाश , तीन आरोपियों ने मिलकर इस कारण की थी हत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 16, 2023

 


छत्तीसगढ़ में पांच साल से लापता न्यूज एंकर की मौत का राज का पर्दाफाश , तीन आरोपियों ने मिलकर इस कारण की थी हत्या

'हमसफर मित्र न्यूज' 



कोरबा: कोरबा जिले लगभग पांच साल पहले लापता हुई एक न्यूज एंकर की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांच वर्ष पहले लापता हुई न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर की हत्या के मामले में कोरबा पुलिस ने आरोपी मधुर साहू (37), कौशल श्रीवास (29) और अतुल शर्मा (26) को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आपसी संबंधों में अनबन और चरित्र शंका के कारण आरोपियों ने सलमा की हत्या की थी तथा शव को दफना दिया था। पुलिस ने शव की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी 2019 को सलमा के पिता का देहांत हुआ था, लेकिन सलमा अंतिम संस्कार उपस्थित नहीं हुई थी। वहीं बहुत दिनों से सलमा के परिजनों का सलमा से संपर्क नहीं हुआ था।


उन्होंने बताया कि पिता के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में सलमा के अनुपस्थित रहने के बाद उसके परिजनों ने अनहोनी की आशंका में कुसमुण्डा थाने में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 में राज्य स्तरीय ऑपरेशन मुस्कान शुरू होने के बाद लापता महिलाओं और बच्चों की तलाश के लिए प्रयास किया जा रहा था।



बैंक से लिया था कर्ज

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान लापता सलमा के बारे में भी जानकारी ली गई। जब उसके परिजनों से पूछताछ की गई तब जानकारी मिली कि सलमा ने यूनियन बैंक से कर्ज लिया था। जब यूनियन बैंक से पूछताछ की गई तब जानकारी मिली कि एक जिम का मालिक मधुर साहू उसका कर्ज चुका रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मधुर साहू के बारे में जानकारी ली गई तब पता चला कि वह फरार है। वहीं जब अन्य लोगों से पूछताछ की गई तब दो महिला और तीन पुरुषों के कथन में विरोधाभास सामने आया।



हत्या की बात कबूल की


उन्होंने बताया कि संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि 21 अक्टूबर, 2018 को कोरबा निवासी मधुर साहू और कौशल श्रीवास ने सलमा की गला घोटकर हत्या कर दी थी और अतुल शर्मा के सहयोग से शव को एक पुल के करीब दफना दिया था। बाद में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए गए जगह पर सैटलाइट डेटा, थर्मल ईमेजिंग और ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन के माध्यम से शव की खोज शुरू की; लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध स्थान पर वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग बन चुका है। अदालत के आदेश के बाद उस स्थान पर खनन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।




No comments:

Post a Comment