स्कूल को शिक्षक ने बना दिया शराब का अड्डा, शराब पीते विडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने मचाया हंगामा,
'हमसफर मित्र न्यूज'
कवर्धा। कवर्धा जिले के एक स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने शराब लेकर स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पांडा तराई ब्लॉक के सरईपतेरा शासकीय शासकीय प्राथमिक शाला में रामअवतार जायसवाल सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। कल शुक्रवार को वे बोतल में शराब लेकर स्कूल पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार यह शिक्षक स्कूल में ही शराब पीने लगता है। बच्चों ने अपने बालकों को शिक्षक की हरकत के बारे में बताया था। ग्रामीणों ने शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। शुक्रवार को शिक्षक जब शराब लेकर फिर से स्कूल पहुंचे तो उन्होंने सहायक शिक्षक राम अवतार जायसवाल को वीडियो बनाया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इसके बाद ग्रामीण स्कूल के सामने इकट्ठे हो गए और शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को भी जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू की।
जिसके बाद पांडातराई पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की शिकायत पर पंचनामा बना शराब की जब्ती की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने सहायक शिक्षक रामअवतार जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
__________________________________________________
No comments:
Post a Comment