स्कूल को शिक्षक ने बना दिया शराब का अड्डा, शराब पीते विडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने मचाया हंगामा, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, August 20, 2023

 


स्कूल को शिक्षक ने बना दिया शराब का अड्डा, शराब पीते विडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने मचाया हंगामा, 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



कवर्धा। कवर्धा जिले के एक स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने शराब लेकर स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार पांडा तराई ब्लॉक के सरईपतेरा शासकीय शासकीय प्राथमिक शाला में रामअवतार जायसवाल सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। कल शुक्रवार को वे बोतल में शराब लेकर स्कूल पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार यह शिक्षक स्कूल में ही शराब पीने लगता है। बच्चों ने अपने बालकों को शिक्षक की हरकत के बारे में बताया था। ग्रामीणों ने शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। शुक्रवार को शिक्षक जब शराब लेकर फिर से स्कूल पहुंचे तो उन्होंने सहायक शिक्षक राम अवतार जायसवाल को वीडियो बनाया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इसके बाद ग्रामीण स्कूल के सामने इकट्ठे हो गए और शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को भी जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू की।


जिसके बाद पांडातराई पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की शिकायत पर पंचनामा बना शराब की जब्ती की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने सहायक शिक्षक रामअवतार जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


__________________________________________________


विज्ञापन दर 'हमसफर मित्र न्यूज' 


अब आप सस्ते दरों पर 'हमसफर मित्र न्यूज' में अपना विज्ञापन आसानी से लगवा सकते हैं
जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि, व्यापार जैसे सभी प्रकार की विज्ञापन प्रचार प्रसार के लिए सस्ते दरों पर 'हमसफर मित्र न्यूज' लाये हैं विशेष आफर -


1. पुण्यतिथि प्रथम वर्ष - निशुल्क।

2. पुण्यतिथि अन्य वर्ष - 100 रुपये।

3. लड़की /छात्राएं जन्मदिन एवं अन्य - 200 रुपये।

4. लड़का /छात्र जन्मदिन एवं अन्य - 300 रुपये।

5. स्त्री /पुरुष साल गिरह, जन्मदिन एवं अन्य - 400 रुपये।

6. व्यपार - 1 दिन - 500/, 1 महीने - 3000/, 3 महीने - 4000/, 6 महीने - 5000/, 1 वर्ष - 6000/ रुपये।

7. अन्य विज्ञापन - 500 रुपये 1 दिन।

नोट - फोटो स्वयं डिजाइन कर देना हैं। अन्यथा डिजाइन का 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

* संपर्क करें - 'हमसफर मित्र न्यूज' - 9009153712

* विज्ञापन शुल्क पहले जमा करने पर ही विज्ञापन लगाया जाएगा। शुल्क 'फोन पे' पर भेजें, 'फोन पे' नं. - 9009153712,

* अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 9009153712





No comments:

Post a Comment