बिल्हा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार, 203 पाव शराब जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, August 17, 2023

 


बिल्हा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार, 203 पाव शराब जब्त 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा। बिल्हा पुलिस ने बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते युवक को गिरफ्तार किया है। थाना से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (SJPU) श्री सी डी लहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर थाना बिल्हा के नेतृत्व में टीम गठीत कर बिल्हा में अवैध शराब बिक्री करने वालो की धड पकड हेतु मुखबिर तैनात किया गया था कि दिनांक 17 अगस्त 2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बरतोरी में एक व्यक्ति अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब रखा है जिस पर थाना बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर आरोपी कीर्ति कुमार कश्यप उर्फ भोलू पिता रामप्रसाद उम्र 27 साल निवासी बरतोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 203 पाव देशी प्लेन मशाला शराब 36.540 लीटर कीमत 16240 रूपये को जप्त किया गया तथा उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा - 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।


विशेष योगदान - थाना प्रभारी देवेश सिहं राठौर, प्र आर. अनिल साहू, आरक्षक संतोष मरकाम, गोवर्धन शर्मा, रंजीत खलखो।



No comments:

Post a Comment