छत्तीसगढ़ में एक कारखाने में बड़ा हादसा, काम कर रहे मजदूरों पर गिरी लोहे की रेक, एक की मौत-दूसरा गंभीर
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बहादुर गुड़ा स्थित वैष्णवी इंजीनियरिंग वर्क शॉप में रोज की तरह मजदूर काम कर रहे थे। तभी लोहे का बड़ा रेक अचानक मजदूरों के ऊपर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मिक्सर मशीन कारखाने में बड़ा हादसा हो गया। जहां दो मजदूरों के ऊपर लोहे का रेक गिर गया,जिससे एक मजदुर की मौके पर ही मौत हो गई । वही दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मजदूर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बहादुर गुड़ा स्थित वैष्णवी इंजीनियरिंग वर्क शॉप में रोज की तरह मजदूर काम कर रहे थे। तभी लोहे का बड़ा रेक अचानक मजदूरों के ऊपर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मजदूर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
परिजनों ने मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद इलाके में गम का माहौल बना हुआ है। मृत के परिजनों ने वर्क शॉप के मालिक के ऊपर लापरवाही करने का आरोप लगाया है और कहा कि, मालिक ने लापरवाही किया है और यह घटना हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही हैं।
हरिभुमि

No comments:
Post a Comment