पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की बिगड़ी हालत, कोलकाता के अस्पताल में करवाया गया भर्ती
'हमसफर मित्र न्यूज'
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य को सास लेने में तकलीफ होने के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अकिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तकलीफ बढ़ने पर( शनिवार दोपहर को उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम की उम्र 79 है। कोलकाता के ग्रीन कॉरिडोर के पाम एवेन्यू निवास में उनकी तबीयत बिगड़ी और सास लेने में तकलीफ होते ही आनन फानन में तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में मैकेनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया।
बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक मुख्यमंत्री रहे। लंबे समय से सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और अन्य बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं।
No comments:
Post a Comment