असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस मस्तुरी की ब्लॉक कार्यकारिणी की गठन
(गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट)
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस की बैठक आज पचपेडी विश्राम गृह में आयोजित की गई।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आलोक पान्डेय के दिशानिर्देश पर ब्लॉक कार्यकारिणी गठन किया गया।इसमें विरेन्द्र पाटले को ब्लॉक अध्यक्ष और विकास तिवारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष परमेश्वर रात्रे व जिला महासचिव गणेशदत्त राजू तिवारी उपस्थित रहे।
संभाग अध्यक्ष परमेश्वर रात्रे ने असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी।
असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला महासचिव गणेशदत्त राजू तिवारी ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच बता कर आने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर विधानसभा मस्तुरी को कांग्रेस की विधायक देना है।हमारे छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता का दुखदर्द समझते हैं।इसलिए छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सभी वर्गों के लिए उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं को छत्तीसगढ़ में लागू किया।जिससे आज छत्तीसगढ़ खुशहाल है।अब समय आ गया है कि हम भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का कर्ज हर विधानसभा में अपना विधायक बनाकर चुकाएं।और केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाए।
No comments:
Post a Comment