बिल्हा शासकीय सूरजमल स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, कापी, पुस्तक और ड्रेस का किया गया वितरण
'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा 3 जुलाई 2023 सोमवार। बिल्हा शासकीय सूरजमल विद्यालय में आज बड़े ही उत्साह पूर्वक शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया है। शाला प्रवेश के साथ-साथ छात्रों को निशुल्क कापी, पुस्तक एवं ड्रेस का वितरण किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के करीब 250 विद्यार्थी उपस्थित रहे। शाला प्रवेश उत्सव शुरू करने के पहले विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा मां सरस्वती देवी का पूजा अर्चना की गई तथा सभी विद्यार्थियों को गुलाल एवं फूलों से स्वागत कर उन्हें पढ़ाई के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का लिया गया आशिर्वाद
आज गुरु पूर्णिमा पर्व होने के कारण विद्यार्थियों ने गुरुओं का आशिर्वाद लिया। इस दौरान एक-एक कर सभी छात्रों ने शिक्षकों को सम्मान करते हुए पैर छुकर आशिर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संगीता कुशवाहा, एचएम रेखा भारद्वाज, अशोक शर्मा, निशा सोंहया, रीना डोगरे, रीता डोगरे, शैली सुमन, जितेंद्र विश्वकर्मा, मनोज पवार, दीपिका शर्मा, राजश्री तिवारी, आशिफ अली, भूपेंद्र सावनानी एवं समस्त स्टाफ के साथ-साथ जयप्रकाश तिवारी (अध्यक्ष), मनितोष सरकार, सुखनंदन प्रसाद बंजारे, महेश माखिजा, रोहणी नौवतका एवं शिवदास मानिकपुरी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment