बिल्हा पुलिस ने नाबालिग लड़की को अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को तखतपुर से किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा पुलिस ने एक माह पूर्व क्षेत्र के नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बिल्हा थाना क्षेत्र के नाबालिग लड़की के बड़े भाई ने 18 मई को बिल्हा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 मई 2023 रात्री करीब दो बजे मेरी साढ़े 14 साल की नाबालिग बहन घर से लापता हो गई। पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी में लगी। मुखबिर से सुचना मिली कि उक्त नाबालिग लड़की तखतपुर में हैं। पुलिस ने कल 8 जून को तखतपुर के जूनापारा से आरोपी युगल किशोर खांडे पिता बेदप्रकाश खांडे 23 वर्ष को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंपा।
नाबालिग लड़की ने बताया कि युगल किशोर ने मुझे शादी का झांसा देकर साथ ले गया और दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने धारा 376 एवं पास्को एक्ट 4 और 6 जोड़ कर आरोपी युगल किशोर खांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, प्र आर 1412 बलराम विश्वकर्मा, आरक्षक सचिन नामदेव, संतोष मरकाम, दिनेश पटेल, म आर 854 बृंदा अवस्थी, रोशनी चतुर्वेदानी का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment