बरतोरी में रक्तदान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम कल
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में कल 4 जून रविवार को रक्तदान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इसमें क्षेत्र के रक्तदाताओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन बरतोरी पंचायत भवन में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे। आयोजकों में से एक चंद्र प्रकाश यादव ने कहा कि रक्तदाताओ के लिए विशेष ख्याल रखा गया है, जिसमें रक्तदाताओ के लिए विशेषतौर पर निशुल्क फल फ्रूट की व्यवस्था रखा गया है और इनाम स्वरूप सभी रक्तदाताओ को निशुल्क हेलमेट भी वितरण किया जाएगा। इस आयोजन को बरतोरी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment