लाश फेंककर भाग गया वाहन चालक, हत्या के नजरिए से जांच में जुटी पुलिस
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। 6 जून मंगलवार। बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी वाहन चालक ने चलती गाड़ी से परसदा के पास युवक की लाश को फेंक कर भाग गया। अभी तक वाहन एवं वाहन चालक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही मृतक युवक की शिनाख्त हो सकी है। पुलिस ने शक जाहिर किया है कि किसी दूसरी जगह युवक की हत्या कर शव को लाकर यहां फेंका गया होगा। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की ग्राम परसदा की है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने जानकारी दी है कि दोपहर 2 से 2: 30 बजे के बीच किसी ने पुलिस को खबर दी है कि बिलासपुर - रायपुर रोड स्थित ग्राम परसदा में स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के नजदीक एक युवक सोया हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिस जगह पर युवक की लाश पड़ी थी वह साफ सुथरी जगह थी और किसी की भी नजर आसानी से पड़ सकती है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि किसी चार पहिया वाहन से शव को लाकर यहां छोड़ा गया है और वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment