विधानसभा चुनाव से पहले छ.ग. में राम ही राम....., छत्तीसगढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा से छीना हिंदुत्व... जयंत मनहर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 2, 2023

 


विधानसभा चुनाव से पहले छ.ग. में राम ही राम....., छत्तीसगढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  भाजपा से छीना हिंदुत्व... जयंत मनहर

'गणेशदत्त राजू तिवारी', मस्तुरी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



मस्तुरीः वरिष्ठ कांगेसी नेता जयंत मनहर ने बताया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा से हिंदुत्व के मुद्दे को छिन्न लिया है वे लगातार पूरे प्रदेश में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम को लेकर आयोजन कर रहे है दंतेवाड़ा से लेकर सरगुजा व रायगढ़ तक वे 2023 के विधान सभा चुनाव के पहले राममय करने में लगे है इसके लिए देश के 10 राज्यो की रामकथा मंडली के साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को रायगढ़ बुलाया गया है जिसमे प्रसिद्ध गायक बाबा हंस राज रघुवंशी सहित कुमार विश्वास के अलावा लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर लखबीर सिंह लखा इंडियन आइडल फ्रेम शमुंख प्रिया सारेगामा के शरद शर्मा को रामकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है जो 1जून व 2 जून को रायगढ़ के रामलीला मैदान में अपनी प्रस्तुति देगे ।

कांग्रेसी नेता  जयंत मनहर ने कहा कि 1नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से भगवान राम को लेकर किया जाने वाला यह सबसे बड़ा आयोजन है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर इस समय सरकार राम वन पथ गमन से जुड़े छत्तीसगढ़ के सभी ऐतिहासिक स्थानों को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित कर रही है  इसकी टाइमिंग पर ध्यान दिया जाए तो इस से यह साफ है की भूपेश बघेल विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले भाजपा के हिंदू वादी अभियान के बड़े चेहरे भगवान राम को पूरी तरह हथिया लेना चाहते है इसके लिए मां कोशल्या के मंदिर से लेकर दंतेवाड़ा से सीतापुर के हर के चौक में मां सीता की रसोई रायगढ़ के रामझरना सहित छत्तीसगढ़ के अन्य इलाकों में जहां  भगवान राम से जुड़ी यादें है उन्हे संजोया जा रहा है वे लोगो को जताना चाहते है की भाजपा का हिंदुत्व महज दिखावे का है राम व  बजरंग बली के लिए काम तो छ.ग.  में काग्रेस ने ही किया है काग्रेस ही सही मायने में हिंदू आस्था का प्रतीक है भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 15 साल तक एक छत्र राज्य किया लेकिन उसने भगवान राम को लेकर कभी इस तरह का आयोजन नही किया जबकि राष्ट्रीय स्तर पर उसे सबसे बड़ा हिंदूवादी राजनेतिक दल माना जाता है वोट के लिहाज से भी हिंदुत्व उसका बड़ा वोट बैंक रहा है यह भाजपा के लिए सबसे घातक स्थिति हैं की उसने 15साल तक उस भगवान राम की छत्तीसगढ़ में उपेक्षा की जिस के नाम पर वह सरकार बनाती रही भूपेश बघेल के इन प्रयासों से लोगो को भाजपा की राम को लेकर की गई यह उपेक्षा निश्चित रुप से सालने वाली है वैसे भी अभी तक के आकंलन में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की वापसी को तय माना जा रहा है इस पर चर्चा फिर कभी करेगे अभी तो छ.ग. में राम को लेकर काग्रेस व भाजपा के इस फर्क तक ही !



No comments:

Post a Comment